Cloud computing kya hai? || Types of cloud computing in hindi.

Cloud computing kya hai hindi me ?


 
cloud computing kya hai hindi me
pic credit: pixabay.com

Hello दोस्तों , आज के इस ब्लॉग में हमलोग जानेंगे की Cloud Computing क्या होता है ? और साथ में cloud computing से जुडी हुए और भी कई सवालों जैसे types of cloud computing, cloud computing के फायदे क्या क्या है ?,cloud computing के उदहारण ,इसके characteristics क्या -क्या है ?, क्लाउड कम्प्यूटिंग काम कैसे करता है? इत्यादि के बारे में हमलोग जानेंगे इसके लिए आपको इस ब्लॉग को complete पढ़ना चाहिए। मै आशा करता हु की आपको मेरे ब्लॉग आपको पसंद आ रहे होंगे इस तरह की मजेदार इनफार्मेशन के बारे में पढ़ना आपको भी अच्छा लग रहा होगा। जैस की मै उम्मीद करता हु की अपने इससे पहले कई बार क्लाउड कंप्यूटिंग सब्द सुना होगा और आप में से की लोगो ने internet पे पढ़ा भी होगा। मै आपको दावा क्र सकता हु की आपमें से की सारे लोगो ने इसे use भी किया होगा लेकिन सायद आपको पता नहीं होगा की इसे भी cloud computing कहते है। इसके बारे में बताऊ तो every day इसका डिमांड market में बढ़ता जा रहा है और आज बहुत सारे बड़ी बड़ी कम्पनिया भी इस service को use  क्र रही है। 

 

Cloud computing kya hai ?

इंटरनेट के द्वारा IT Services  तथा संसाधनों की delivery  करना ही cloud computing  कहलाता है. इस services  तथा संसाधनों में tools , database ,network , storage , backup ,software इत्यादि  शामिल होते है. ये सेवाएं On Demand तथा Pay as you Go के मॉडल पर provide की जाती हैं। simple language में कहु तो इंटरनेट के द्वारा अगर आपको कोई service provide किया जा रहा है उसे cloud computing कहते है।   

Example ऑफ़ cloud computing 

  •  Aws (Amazon web services): क्लाउड कंप्यूटिंग की दुनिया में सबसे अच्छे cloud service provider के भी नाम से जाना जाता है यह एक सबसे अच्छा उदाहरण है क्लाउड कंप्यूटिंग का ।

    Google Drive एक बेहतीन उदाहरण जो हमारे files या data को ऑनलाइन स्टोर करके रखता है और जब भी जरूरत होती है वह से हमलोग download भी क्र सकते है।   

    Youtube भी एक अच्छा उदहारण है जो की करोड़ो user के data (video ) को store करके रखता है और जब भी हमे जरूरत होती है उसे internet के help से देख सकते है।   

    Dropbox ये भी एक क्लाउड स्टोरेज का उदहारण है जिसमे आप अपने फाइल और डाटा को स्टोर क्र सकते है जरूरत होने पर internet के द्वारा इसे access भी किया जा सकता है। 

    Types of cloud computing

    cloud computing को मुख्य रूप से तीनो भागो में divide किया गया है ये तीन कुछ इस प्रकार है।

    1. Infrastructure as a service(IaaS)
    2. Platform as a service(PaaS)
    3. Software as a service(SaaS) 

    1. Infrastructure as a service(IaaS):
     
    Infrastructure as a service  जिसे कभी-कभी IaaS  के रूप में संक्षिप्त किया जाता है, IaaS में cloud infromation  system  के लिए building block  होते हैं और आमतौर पर networks services , और data storage provide करते हैं। एक सेवा के रूप में infrastructure  आपको अपने IT resources  पर High level  का scalability  और management control provide करता है। 

    2. Platform as a service(PaaS):

    Platform  as  a  service आमतौर पर hardware और operating system सर्विस provide करता है। ये आपको अपने applications devlopment और management के लिए service provide करता है।

     3. Software as a service(SaaS):

    Software as a  service आपको web से सम्बधित access देता है, saas एप्लिकेशन का एक सामान्य उदाहरण वेब-आधारित ईमेल है।

     





Post a Comment

0 Comments