Seo क्यों करते हैं || on-page seo क्या है || Site-map क्या है ?


Seo क्यों करते हैं | on-page seo क्या है




दोस्तों ,अगर आप एक blogger है या आपका अपना वेबसाइट है जिसपे आप ब्लॉग्गिंग करते है तो मैं बता दू की आपको “search engine optimization के बारे में जानना बहुत जरूरी है अगर आपको नहीं पता है की website क्या होता है तो आप इस लिंक पे क्लिक करके पूरी जानकारी ले सकते है जैसे website बनाने के लिए क्या -क्या जरूरी होता है , अगर आपका वेबसाइट पहले से है तो आप इस article को continue कर सकते है सबसे पहले अगर आप बहुत दिनों से ब्लॉग्गिंग कर रहे है और आपका वेबसाइट या आर्टिकल Search engine जैसे goole.com , yahoo.com या bing.com पे search करने पे नहीं आता है तो आपको “seo” के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है और इस आर्टिकल में, मै आपको पूरी जानकारी देने वाला है इसके लिए आपको अच्छे से पढ़ना होगा Seo क्यों करते हैं | on-page seo क्या है | Off-page seo क्या है ? | seo ke fayde etc.

SEO का पूरा नाम “search engine optimization.” है यह एक तरह का प्रोसेस है जिसमे हमलोग अपने वेबसाइट या ब्लॉग को search engine में Rank कराते है इसके लिए गूगल के २०० से भी Algorithm है जिसकी जानकारी बहुत ही कम लोगो के पास होता है और समय के अनुसार बदलता रहता है मै आपको इस आर्टिकल में कुछ ऐसे जरूरी tips & Tricks बताने वाला हुं जिससे आप अपने ब्लॉग को rank करवा सकते है |

SEO क्यों करते हैं ?


एक example के माधयम से मै आपको बताना चाहूंगा seo क्यों जरूरी होता है जैसे एककिसी भी Book में स्टार्टिंग में ही table of content क्यों दिया रहता है ? इससे यूजर को पता चलता है की कौन से टॉपिक है और कितने page no. पे है इससे रीडर को पढ़ना आसान होता है, उसी प्रकार जब हमलोग अपने वेबसाइट या ब्लॉग ब्लॉग का seo करते है तो उसमे ये बताते है गूगल को की मेरे ब्लॉग या वेबसाइट में ये content है और कहा पे रखा है इससे गूगल को crawl करना आसान होता है और वो उस वेबसाइट को user तक पहुंचा देता है |

SEO कितने तरह के होते हैं ?


1.On-Page seo
2. off-page seo

on-page seo क्या है ?


सबसे पहले हम बात करते है on page Seo के बारे में क्योकि यह website पर organic traffic increase करने का सबसे important factor है।अपनी website को search engine optimize के अनुसार setup करने के लिए जो काम उस पर किया जाता है उसे on page SEO कहते है। सरल भासा में कहा जाये तो आर्टिक्ल लिखने या वेबसाइट बनाने के समय जो seo हमलोग करते है अपने ब्लॉग या वेबसाइट में उसे on -page seo कहते है
इसके लिए कुछ ऐसे tips है जिसे आपको follow करना होगा

Website design

आपका website responsive होना जरूरी है ताकि कोई भी जब आपका वेबसाइट visit करता है तो उसके device पे अच्छे से दिखे


Website speed

आपके website का loading टाइम कम से कम होना चाहिए नहीं तो visitor आपके वेबसाइट open होने से पहले ही back हो जाते है और इस तरह गूगल आपके वेबसाइट को rank नहीं करने देता है


Keyword Research

on -page seo में keyword research करना बहुत जरूरी होता है तभी आपका वेबसाइट सर्च इंजन में rank करेगा | ताकि आपके ब्लॉग में जो keyword use किये गए है वो कितने लोग सर्च करते है


Focus keyword

किये गए है वो कितने लोग सर्च किसी भी article में आपको focus keyword लिखना बहुत जरूरी होता है और उसी फोकस कीवर्ड पे गूगल आपके ब्लॉग को सर्च रिजल्ट में दिखता है


Meta description


आपके blog -post के अनुसार description भी लिखना बहुत जरूरी होता है जिसमे हमलोग ये बताते है की इस लिंक क्या-क्या content लिखे हुए है उदारहण के लिए निचे दिए गए पिक्चर से आपकी पता चलेगा की meta -description में क्या लिखना होता है


Keyword density

 keyword density उस page की कुल संख्या के शब्दों द्वारा विभाजित पृष्ठ पर किसी कीवर्ड के प्रकट होने की संख्या का प्रतिशत है। इसलिए यदि 100 शब्दों के लेख में आप 10 बार अपने कीवर्ड का उपयोग कर रहे हैं, तो आपका घनत्व 10% होगा।

Blog post में total word में add किये गए keywords की परसेंटेज को keyword density कहते है आसान भासा में कहु तो ,अगर आप एक पोस्ट लिखे है
जिसमे 100 word है उसमे से कोई keyword 5 बार use किया है तो keyword density 5 % हुआ | एक blog में keyword density सामान्यतः 1 से 3 % होना चाहिए |


URL कैसे होना चाहिए ?


आपके article का URL आपके पोस्ट के Title के अनुसार होना चाहिए और यूआरएल छोटा भी होना जरूरी है

Content

SEO के लिए सबसे जरूरी होता है कंटेंट जितना ज्यादा आपका कंटेंट अच्छा होगा उतना ही चान्सेस है की आपका ब्लॉग rank करेगा, किसी topic पे आप article लिख रहे है तो उसके बारे में आप पूरी जानकारी दे न की शार्ट में ,इसके लिए आप एक article को ज्यादा से ज्यादा word में लिख सकते है अगर आप किसी भी आर्टिकल को 1000 वर्ड में लिखे या इससे ज्यादा भी हो तो और अच्छा होगा

Internal Link:-Internal linking भी बहुत जरूरी होता होता है यह एक बहुत ही अच्छा तरीका है जिससे आप अपने पोस्ट के रिलेटेड दूसरे पोस्ट को भी रैंक करा सकते है इसके लिए आपको उस पोस्ट से रिलेटेड दूसरे पोस्ट का लिंक आप उस पोस्ट में जरूर लिंक करे ,इससे visitor हमारे दूसरे पोस्ट को भी पढ़ते है क्योंकि जैसे हमलोग जानते है की सभीलोग यही चाहते है की एक ही जगह सबकुछ मिल जाये तो अच्छा रहेगा इसके बजह से वो आपके दूसरे पोस्ट को भी पढ़ना पसंद करते है


Alt Tag 

आप अपना आर्टिक्ल में Image का जरूर इस्तेमाल करे जैसे की हमलोग जानते सबको पढ़ने के साथ उसमे Image हो तो पढ़ना भी अच्छा लगता है और लोग बोर भी नहीं होते है ,जब भी आप image use करते है तो Alt Tag का use जरूर करे |

Image Size:- जब भी आप अपने आर्टिकल में image का इस्तेमाल करे तो ध्यान दे की उसका size कम से कम से सके ताकि वो आपके वेबसाइट का Loading Time बढ़ा न दे सबसे ज्यादा वेबसाइट Slow इमेज के वजह से ही होता है इसके लिए आप इमेज को compress कर सकते है आपको बहुत सारे Online Tool मिल जायेगा जिसका इस्तेमाल आप कर सकते है उसके लिए आप google में online image compress search कर सकते है

Tips:-


Title में Keywords का जरूर करे
Post के पहले Paragraph में Keyword का Use जरूर करे
Permalink (Post URL) में Keyword का Use जरूर करे
Off-page seo क्या है ?

ऑफ-पेज seo एक दूसरा तरीका है जिसका उपयोग करके हमलोग अपने ब्लॉग को search engine में rank करते है जब आप अपने article के link को इंटरनेट पर प्रमोट करके अपने वेबसाइट को रैंक करते है तो उसे ऑफ-पेज seo कहते है |आज मै इस article में बहुत से तरीके बताऊंगा जिससे आप अपने ब्लॉग के लिंक को इंटरनेट पर प्रमोट कर सकते है वो कुछ इस तरह है जैसे


Site-map क्या है ?

 यह एक तरह का xml file होता है जिसमे आपके वेबसाइट के सारे pages और articles का details होता है इससे पता चलता है की आपके वेबसाइट में क्या -क्या फाइल और कंटेंट है जैसे आपके वेबसाइट में कौन कौन से आर्टिक्ल है और कितने images है


site-map submission 

अपने वेबसाइट के साइट -मैप को Google search console में सबमिट करते है ताकि रोबोट.टस्ट मेरे वेबसाइट को आसानी से read कर पाए


Social Networking Site

जैसे की हमलोग जानते है day to day सोशल नेटवर्किंग साइट के यूजर बढ़ रहा है तो इसका फायदा उठाने के लिए आप अपने article के link को facebook ,twitter ,instagram पर शेयर कर सकते है

Forum site

forum -website को question & answer site भी कहा जाता है जहा पर आप question भी कर सकते है और answer भी दे सकते है आपको पोस्ट किये गए question का answer लिखे और साथ में आप अपनी website का link भी दे सकते है लेकिन ज्यादा ऐसे ना करे क्योकि ऐसे ज्यादा ज्यादा करने आपका link को spam माना जायेगा और आपका account block भी हो सकता है। आपको link डालने से से पहले उस वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा answer करे।और उस ब्लॉग का link दे जिसे वायरल होने का चांस हो। इसके लिए आप Quora.com और reddit.com का का use कर सकते है आपके content से related भी बहुत से फोरम वेबसाइट उपलब्ध है जिसका इस्तेमाल आप कर सकते है।

Guest post

Guest post एक ऐसा तरीका है जिसमे आप दूसरे किसी blogger के website के लिए एक आर्टिकल लिखते है और उस आर्टिकल में अपने बारे में बताते है अगर आपका आर्टिकल लोगो को अच्छा लगता है तो वो आपके वेबसाइट पे उस लिंक के माध्यम से आते है। यह भी एक बहुत अच्छा way है जिससे आप अपने वेबसाइट ट्रैफिक की increase कर सकते है।

Commenting 

आप किसी के blog को पढ़कर उसपे कमेंट कर सकते है और ये भी बता सकते है की इस blog में और क्या होना चाहिए। अगर ब्लॉग अच्छा है तो आप comment करके उनकी तारीफ कर सकते है। और अपने आर्टिकल का link भी दे सकते है बहुत से लोग गलती ये करते है की वो अपना वेबसाइट का होम पेज का लिंक देते है आप ऐसा न करे उसी पोस्ट से रिलेटेड आर्टिकल का लिंक दे ताकि visitor का उसको जो भी जरूरत आर्टिकल है वो मिल जाये।

Seo के फायदे


SEO किसी भी वेबसाइट या Article की Ranking Improve करने के लिए किया जाता है|
वेबसाइट या ब्लॉग की Organic Ranking SEO के द्वारा Increase की जा सकती है|
SEO से वेबसाइट या ब्लॉग के लिए हाई ट्रैफिक Generate किया जा सकता है|
seo का use करके आप अपने article को वायरल कर सकते है
Robot.txt क्या है ?

यह एक तरह का file होता है जिससे search robot को पता चलता है की आपके वेबसाइट के कौन से पेज को visit करना है और किसे नहीं इसमें यही भी प्री -डिफाइंड होता है की आपके वेबसाइट में किस directory को visit है यह file website को crawl करने में हेल्प करता है इससे आपके वेब pages को index करना आसान होता है।


Bounce Rate क्या होता है ?


अगर आपके website पर कोई visit करता है और फिर चला जाता है वही दूसरा user visit करता और फिर कुछ देर रहता है आपके आर्टिकल को read करता है जितना देर तक कोई रहा वही उसका bounce rate होता है। जितना ज्यादा देर तक रहेगा bounce rate उतना ही कम होगा जिसका bounce rate कम होता है गूगल उसके साइट को rank करती है।


Conclusion


दोस्तों इस आर्टिकल में मैंने वो सभी basic जानकारी देने की कोशिश की है जैसे Seo क्यों करते हैं | | on-page seo क्या है ?|| off-page क्या है ? || seo ke fayde और उम्मीद करता हु की आपको सभी बातें आसानी से समझ में आया होगा अगर आपका कोई question है तो आप कमेंट करके मुझे बता सकते है

धन्यवाद !

Post a Comment

0 Comments