AWS S3 service in hindi.

AWS S3 service in hindi.

aws s3 service in hindi cybersploit

 


हेलो दोस्तों cybersploi.in में आपका स्वागत है आज के blog में हम लोग जानेंगे amazom s3 service in hindi .  
aws s3 सारी चीजों के बारे में जानेंगे जैसे कि इसे use कैसे कर सकते हैं । ब्लॉग को स्टार्ट करने से पहले आपको बता दे 
की अगर आप नहीं जानते है। की aws क्या होता है तो आप इस लिंक पर क्लिक करके जान सकते है। इसका मतलब है
 कि सिंपल स्टोरेज सर्विस इंटरनेट के लिए स्टोरेज है किसी समय डाटा को store कर सकते हैं बस उसके लिए आपके 
पासइंटरनेट की आवश्यकता होती है । और इस डाटा को आप कहीं से कभी भी retrieve भी कर सकते हैं storage use 
 करने केलिए आपके पास एक device होना चाहिए जैसे कि मोबाइल या लैपटॉप जो कि आपको एग्जांपल के तौर पर 
बताता हूंकि हम लोग google drive use करते हैं ।



Amazon S3 Basics


S3 सर्विस को शुरुआत करने से पहले उसके साधारण कॉन्सेप्ट के बारे में समझना होगा अमेजॉन S3  डाटा को object के
 रूप में bucket के अंदर store करता है । ऑब्जेक्ट के अंदर फाइल और ऑप्शनल meta data होता है जो कि हमारे 
फाइल को डिस्क्राइब करता है । स्टोर करने के लिए s3 में आपको आप अपने फाइल को अपलोड करना पड़ता है  जब
 आप डाटा को अपलोड करते हैं तो आपको फाइल permissions भी सेट करना पड़ता होता है। इससे होगा क्या कि 
आपको डाटा को वही एक्सेस कर सकता है । जिसके पास वह परमिशन है अदर वाइज दूसरा व्यक्ति इस डाटा को एक्सेस
 नहीं कर सकता है इससे हमारा  डाटा भी secure होता है। बकेट ऑब्जेक्ट के लिए एक कंटेनर की तरह काम करता है ,
 आपके पास एक और एक से ज्यादा भी बकेट हो सकते हैं प्रत्येक बकेट के लिए control access आपके पास होता है जो
 कि आप डाटा को create ,delete एंड लिस्ट ऑब्जेक्ट कर सकते हैं ।



bucket कैसे create करते हैं ?

सबसे पहले आपको अमेजॉन S3 के लिए साइन अप करना होगा उसके बाद क्रिएटर बॉस्केट पर क्लिक करना  करना है
 उसके बाद add object. 
मैं मान के चलता हूं कि आपने अमेजॉन S3 अकाउंट में साइन अप कर लिया है । आप एक bucket create  करने के लिए
 तैयार हैं आपको एमेजन वेब सर्विस मैनेजमेंट कंसोल का यूज करके आपको एक bucket क्रिएट करना है जैसे कि मैं निचे 
पिक्चर में दिखाया हूं बस वैसे ही आप को फॉलो करते जाना जाना है ऑब्जेक्ट images या फाइल्स  में बकेट के अंदर
 स्टोर होता है आपको डाटा को store करने से पहले एक बकेट create कर लेना है । 

नोट: को बकेट क्रिएट करने के लिए पैसा देने की जरूरत नहीं है लेकिन अगर डाटा को या ऑब्जेक्ट को store  करना
 चाहते हैं। bucket के अंदर और या डाटा को ट्रांसफर करना चाहते हैं तो आपको $1 का मिनिमल पेमेंट करना होगा और
 अधिक जानकारी के लिए आप amazon देख सकते है ।





एक bucket create करें ।

1 सबसे पहले amazon management console में आपको sign in कर लेना लेना है ।
2. इसके बाद amazon S3 का ओपन करना करना है ।
3 अब आपको create bucket को choose करना है जैसे कि मैं पिक्चर में दिखाया हूं ।

4. अब आपको bucker name field के अंदर name देना है आपको अपने bucket के लिए के लिए unique
DNS-compliant का नाम देना है ।अपने बकेट के लिए बिल्कुल यूनिक नाम देना है क्योंकि अगर आप यूनिक नाम नहीं 
देंगे तो आप bucket create nhi कर सकते हैं। क्रिएट करने के बाद आप उसके नाम को चेंज नहीं कर सकते हैं तो आपको 
अपने दिमाग से अच्छे से नाम करना है आपको अपने बकेट का नाम अपने ऑब्जेक्ट के अनुसार चूज करना है क्योंकि
 आपका बकेट नाम url में दिखेगा ।

अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करके rules for bucket naming इन सिंपल स्टोरेज सर्विस डेवलपर गाइड
 को पढ़ सकते हैं मैं आपको recommend कमेंट करूंगा आप इस ब्लॉग को पढ़ना है ।



5. अब आपको अपने बकेट के लिए region choose करना है आप कहीं भी choose कर सकते हैं । जहां आप अपने बकेट
 को reside करना चाहते हैं मैं Us west(oregion) choose कर लेता हूं उसके बाद आपको  क्रिएट बटन पर क्लिक करना
 है और इस तरीके से bucket create कर चुके हैं।
Conclusion:
दोस्तों मैं आपसे  उम्मीद करता हूं कि आज के इस ब्लॉग AWS S3 service in hindi.से आपको एक bucket क्रिएट करने  के लिए कैसे करना है यह पता चल गया होगा और इसमें मैंने सिर्फ यह बताएं अब bucket create  कैसे कर सकते हैं और मैंने अभी बताया है कि bucket  क्या होता है और  अपने इस ब्लॉग से यह सीखा है कि बकेट कैसे क्रिएट करते हैं और बकेट में हम ऑब्जेक्ट को रखते हैं और ऑब्जेक्ट में हमारा क्या होता हमारा डाटा होता है और वह डाटा कुछ भी हो सकता है आपका ही हो सकता है हो सकता है मैं आगे कभी ब्लॉक में आपको बताऊंगा कि आप डाटा में डाटा को किस तरीके से सिक्योर कर सकते हैं इन सारी चीजों के बारे में जानेंगे। आपका इस ब्लॉग पर समय देने के लिए धन्यवाद।


Post a Comment

0 Comments