amazon pay क्या होता है ? और amazon pay को कैसे use करते है ?

amazon pay क्या होता है ? और amazon pay को कैसे use करते है ?

हेलो दोस्तों cybersploit.in में आपका स्वागत है आज के इस ब्लॉग में हमलोग जानेंगे की amazon pay क्या होता है ?
 और amazon pay को कैसे use करते है इसके साथ साथ इससे जुड़े और भी बहुत सरे सवाल और जबाब के बारे में आज
 के इस ब्लॉग में discuss करने वाले है। दोस्तों मैं आशा करता हु की मेरे ब्लॉग आपको पसंद आ रहे होंगे। अगर आप
 इसी तरह के और भी ब्लॉग हिंदी में चाहते है तो आप मुझे कमेंट क्रके बता सकते मुझे पता है की आपको इंग्लिश पढ़ने 
में प्रॉब्लम होती है तभी आप हिंदी में ब्लॉग पढ़ना पसंद करते है। अगर आपको मेरे ब्लॉग अच्छे लगते है तो मुझे जरूर
 बताये। दोस्तों ज्यादा समय न लेते हुए आज के इस टॉपिक पे हमलोग डिसकस करते है। Amazon एक ऑनलाइन
 वेबसाइट है। यहाँ से आप अपनी जरुरत का कुछ भी सामान ख़रीद सकते है। जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामान, बुक्स, बर्तन 
और भी सभी तरह के सामान इस वेबसाइट से ख़रीद सकते है। यह दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट है।
 यह कंपनी अपनी वेबसाइट पर बहुत से तरह के प्रोडक्ट बेचती है। 
आजकल घर बैठे ऑनलाइन शॉपिंग करना बहुत आसान हो गया है।आप में से बहुत से लोगो ने बहुत बार online
 shoping भी किया होगा।  इससे आपको बाजार भी जाने की जरुरत नहीं होती है। आप बहुत ही आसानी से घर पर ही
 किसी भी सामान को ख़रीद सकते है। इस वेबसाइट पर आपको बहुत सी तरह की सुविधाएँ भी मिलती है और बहुत से
 तरह के ऑफर्स भी मिलते है। आप Amazon Pay Balance का use  करके Online Payment भी कर सकते है।
इसके लिए आपको अलग से कोई application को भी इनस्टॉल करने के जरूरत नहीं है। 

Amazon Pay Kya hota Hai ?


यह एक ऑनलाइन पेमेन्ट करने की सर्विस है। जिसका use  करके आप Amazon Pay के द्वारा मोबाइल रिचार्ज, DTH 
रिचार्ज, इलेक्ट्रिसिटी बिल, आदि का Payment कर सकते है। यह एक डिजिटल payament करने वाला application है
 जैसे की आपने  paytm ,phonepe , googlepay इत्यादि का नाम सुना होगा या use भी किया होगा ठीक उसी प्रकार ये
 भी है लेकिन इसके features और use अलग तरिके से भी हो सकते है। जिसका इस्तेमाल आप Online शॉपिंग करने के 
बाद Payment करने के लिए कर सकते है। इसके अंतर्गत आप डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या Amazon Pay को
 सिलेक्ट कर सकते है।

Amazon Pay कैसे use करें ?

इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको पहले इस पर Account बनाना होता है। यदि आपका पहले से Amazon पर 
Account है तो आपको रजिस्ट्रेशन करने की जरुरत नहीं होगी। अगर आपका Amazon पर Account नहीं है तो पहले
 आप इस पर account बना ले उसके लिए आपके पास एक ईमेल, mobile की जरूरत पड़ेगी। और आज के इस डिजिटल
 दुनिया में सबके पास ईमेल और मोबाइल नंबर है। दोस्तों मैं आपको सलाह दूंगा की अगर आपके  personel android
 फ़ोन है तभी इसे इस्तेमाल करे।दोस्तों मैं आशा करता हु की आप amazon app को इनस्टॉल कर चुके होंगे मैं ऐसा मान
 के चलता हु की आपको इनस्टॉल करना सबको आता है। Amazon Pay कैसे use करें इसके लिए आपको amazon app 
को ओपन करना है।
  • आपको amazon app को ओपन करना है।

     


अमेज़न अप्प को open करने के बाद आपको कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस दिखेगा जैसे की मैंने आपको इमेज में दिखाया है।
  • Add Money

     

इस app में आपको बहुत सारे ऑप्शन मिलते है जिसका आप अपनी जरूरत के अनुसार इस्तेमाल कर सकते है। इसकी
 मदद से आप Amazon Pay वॉलेट में पैसे Add कर सकते है।

  • Click Add Money – इसके लिए Add Money पर क्लिक करे।
  • Enter Amount – आपके सामने जो Next पेज ओपन होगा उसमें अपना Amount Enter करे।
  • Enter Card Details – इसमें आपको अपने कार्ड की Details Enter करना है।
अब इसके बाद Usually Payment की प्रोसेस होगी और अब आपका Balance Amazon Pay Wallet में Add हो 
जाएगा। इस Balance से आप शॉपिंग, रिचार्ज और बिल पेमेन्ट कर सकते है। आप जितना money add करना चाहते है
 उतना add क्र सकते है। जैसे की मैं एक example ले लेता अगर आपको book आर्डर करना है और उसका price 500. है
 तो आप उतना ही या usse ज्यादा भी क्र सकते है।
  • View Statement

यह एक तरह से Amazon की पासबुक होती है जिसमें आपके द्वारा Amazon Pay से किये गए Payment की Detail होती
 है। आपके Wallet में कितना बैलेंस है आपको Gift & Credit Section में क्या Reward मिला है।
  • Add Gift Card

     


आपको कोई वाउचर या कोड Amazon के लिए मिला है तो आप यहाँ उसे Redeem कर सकते है। इसके लिए Add Gift
 कार्ड के Menu में जाकर बॉक्स में वो Code वैसा हो डाल दीजिये। आपके पैसे आपके Amazon Pay Wallet में Add हो 
जाएँगे।


Conclusion : दोस्तों मैं आशा करता हु की amazon pay क्या होता है ? और amazon pay को कैसे use करते है ?
 आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा। अगर इस ब्लॉग में या किसी topic से related कोई query है तो आप 
comment में हमे जरूर बताये। आप इस ब्लॉग को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे ताकि उन्हें भी सिखने का मौका
 मिले और अगर आप शेयर करते है तो मुझे भी motivation मिलेगा और इस तरह मैं आपके लिए ऐसे ही हिंदी में नए नए 
 ब्लॉग ब्लोग्स लता रहूंगा। आपका अपना उचित समय देने के लिए धन्यवाद। और शेयर करना न भूले।





Post a Comment

1 Comments